लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A35 5G, लाजवाब फीचर और कीमत के चलते एप्पल कंपनियां ढेर

सैमसंग फोन बाजार में एकतरफा राज करते है. विश्वभर में इस कंपनी ने आधुनिक फोन बाजार को अपने वश में कर रखा है, जिसके पीछे का कारण Samsung Galaxy A35 5G जैसे मोबाईल है. कंपनी ने इस उन्नत फोन को गजब डिजाइन, शानदार कीमत, पावरफुल कैमरा, लॉन्ग लास्टिंग बैटरी और प्रोसेसर के साथ तैयार किया है. इसका लॉन्च कंपनियों को दिक्कत में डाल सकता है. आइए आज के इस लेख को इसकी अन्य जानकारियां एकत्रित करे.

Samsung Galaxy A35 5G Specification

Samsung Galaxy A35 5G Specification details in Hindi
Specification details in Hindi

इस फोन की पसंद का कारण इसके साथ आने वाले स्पेसिफिकेशन होंगे. कंपनी ने इसमें बहुत ही नए और उन्नत स्पेसिफिकेशन जोड़े है जिससे यह मोबाइल लोगो को पहली पसंद बन सकता है. आगे इससे जुड़ी मुख्य सूचनाएं लिखी हुई है जिन्हें आप जरूर पढ़े.

Samsung Galaxy A35 5G Camera

आजकल फोन का कैमरा अच्छा होना लगभग हर एक खरीददार की पहली पसंद होता है. नए लॉन्च हुए Samsung Galaxy A35 5G में शानदार कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है. इस उन्नत उत्पाद के अंदर निर्माता ने 50-8-2 मेगा पिक्सल के कैमरे लगाए है जो पीछे की ओर लगे है. सामने की तरफ एक 13 मेगा पिक्सल वाला कैमरा फिट हुआ है जिससे बेहतरीन सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने में मदद मिल जाती है.

Samsung Galaxy A35 5G Battery And Charger

मोबाईल को दिन भर चालू रखने के लिए बैटरी का अहम योगदान होता है. नए मॉडल में 5 हजार एम ए एच क्षमता वाली बैटरी को उपयोग में लिया गया है. इसके साथ ही इसमें 25 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाला है जो कुछ समय में बैटरी को पुनेः चार्ज करने में सक्षम होगा.

Samsung Galaxy A35 5G Display

इस उत्पाद की स्क्रीन बहुत ही शानदार होगी, क्योंकि निर्माता सैमसंग के बनाए गए स्क्रीन को विश्व में बहुत पसंद किया जाता है. जानकारी के अनुसार इसमें एमोलेड तकनीक वाली डिस्पले लगी है जिसमे 6 पॉइंट 6 इंच की बड़ी पैनल दी गई है. इसी के साथ यह स्क्रीन शानदार रिफ्रेश रेट के साथ आई है, जो बेहतर अनुभव प्रदान करने में सक्षम है.

Samsung Galaxy A35 5G Processor

फोन के टास्क को तेज रफ्तार से पूरा करने और स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस के लिए ताकतवर प्रोसेसर होना बहुत जरूरी है. नए फोन में सैमसंग के द्वारा खुद ही बनाया गया प्रोसेसर लगा है. यह पोर्सेसर Exynos 1380 है जो इस फोन के अधिकांश कामों को अंजाम देने में सक्षम है.

Samsung Galaxy A35 5G Price

Samsung Galaxy A35 5G Price details in Hindi
Price details in Hindi

कीमत के हिसाब से यह Samsung Galaxy A35 5G एक मध्यम श्रेणी का उत्पाद है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 30 हजार 999 बताई गई है. यदि आप इसको खरीदना चाहते है तो ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जा सकते है, वहां पर इससे जुड़ी अधिक जानकारी मिल सकती है.

Read More:

Leave a Comment