Skoda Kodiaq 2025:– स्कोडा अपना नया SUV मॉडल भारत में जल्द लॉन्च करने जा रहा है. स्कोडा अपने शानदार लूक और लाजवाब फीचर्स के कारण जाना जाता है. आज हम इस लेख में स्कोडा कोड़ियाक के फीचर्स, लूक, डिजाइन, माइलेज, इंजिन इसक अंदरूनी डिजाइन के बारे में जानेंगे.
Skoda Kodiaq 2025 बाहरी विवरण

खबरों के मुताबिक Skoda Kodiaq 2025 सफेद रंग में रंगी दिखाई दी जो कि शानदार एक्सटीरियर में दिखी. इस SUV में सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल, एक नया स्प्लिट हैडलाइट सेटअप दिखाई दिया. फ्रंट बंपर की डिजाइन की बात करे तो इसमें हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ नया डिजाइन का बंपर दिखाई दिया. बंपर के किनारों पर वर्टिकल एयर डैम मिलते है. इसके साथ ही 20 इंच एलॉय व्हील नए डिजाइन में मिलते है और सी पीलर के पास एक उभरती हुई बेस विंडोवलाइन दी गई है. बैक साइड में सी आकर की रैंप अराउंड LED टैल लाइट और नया बंपर डिजाइन में दिया गया है.
Skoda Kodiaq 2025 अंदरूनी डिजाइन और सुरक्षा सिस्टम

स्कोडा कोड़ियाक के केबिन की तरफ लूक करें तो इसमें आपकों शानदार डैशबोर्ड दिया गया है. इसके डैशबोर्ड में 13 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्ज सिस्टम, कूलिंग और हीटिंग प्रणाली वाली पॉवर्ड फ्रंट सीट, अंबियाक लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ मिलते है.
इसकी सुरक्षा सिस्टम की जानकारी ले तो इसमें आपकों 9 एयर बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल ESC, 360० डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज़े कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन एसिस्ट, पार्किंग एसिस्ट फंक्शन, एडवांस ड्राइविंग एसिस्ट सिस्टम ADAS दिए गए है.
Skoda Kodiaq 2025 लॉन्च, कीमत

स्कोडा कोड़ियाक को भारतीय बाजार में 2025 आस पास कभी भी मार्केट में उतारा जा सकता है. स्कोडा की कीमत लगभग 40 लाख रूपये तक होने की आशंका है.
Skoda Kodiaq 2025 प्रीतिद्वंदी
स्कोडा कोड़ियाक 2025 की टकराव मार्केट में पहले मौजूद SUV लग्जरी कारों से होने वाली है जिनमें टोयोटा फॉर्चूनर, जीप मेरिडियन और MG गैलेस्टर से मुकाबला होगा इसका.
निष्कर्ष
Skoda Kodiaq 2025 उन लोगों के लिए शानदार साबित होने वाली है जो लोग स्कोडा लवर है. अपने शानदार ओर आकर्षक और बेहतरीन फीचर्स के साथ ये SUV लग्जरी कार है जिस का हर कोई दीवाना है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
सवाल:– स्कोडा कोड़ियाक का नया मॉडल कब लॉन्च होगा?
जवाब:– 2025 शुरुआत या 2024 के आखिर में इस को कंपनी द्वारा बाजार में उतार दिया जाएगा.
सवाल:– स्कोडा कोड़ियाक 2025 की कीमत कितनी है?
जवाब :–स्कोडा कोड़ियाक की कीमत तकरीब 40 लाख रुपए मानी जा रही हैं.
यह भी पढ़े:
- Maruti Suzuki Fronx के सभी वेरिएंट का Velocity Edition हुआ लॉन्च, तूफानी फीचर कीमत और माइलेज.
- भौकाली फीचर लॉन्च Mahindra Scorpio Classic 2024 लॉन्च, कीमत और इंजन माइलेज ने किया बवाल.
- नई लॉन्च Maruti Suzuki XL7 माइलेज ने छुड़ाए छक्के, गजब कीमत इंजन और फीचर से महिंद्रा खत्म.
- भौकाली फीचर कार Maruti Suzuki Swift मात्र ₹3 लाख में, लॉन्च गजब कीमत ऑफर और माइलेज से मातम.