500 किलोमीटर रेंज के Tata Harrier EV लॉन्च, धांसू फीचर और कीमत के साथ नया लुक

देश के बेहतरीन वाहन उत्पादन कम्पनी टाटा द्वारा Tata Harrier EV का लॉन्च बहुत ज्यादा चर्चा में है. गजब के फीचर और रेंज की मालिक टाटा हैरियर ईवी एसयूवी गाड़ी बहुत ही उन्नत इलेक्ट्रिक वाहन है. कुछ महीनो मे लॉन्च होने जा रही Tata Harrier EV में ढेरो खूबियां और विशेषताएं मिलने जा रही है, इन विशेषताओं में ताकतवर इंजन मोटर, स्टाइलिश मॉडर्न डिजाइन, सुसज्जित इंटीरियर, सुंदर एक्सटीरियर और ढेरो आंतरिक फीचर शामिल है. आइए इस गजब के वाहन को अच्छी तरह से जानते है.

Tata Harrier EV की जानकारी

बेहतरीन गाड़ी टाटा हैरियर ईवी को हाल ही में जासूसी तस्वीरों में देखा गया है. इन तस्वीरों से मालूम हुआ है की उक्त इलेक्ट्रिक कार मॉडल में सुरक्षा, रेंज, सुविधा और पावर के ऊपर बहुत ध्यान दिया गया है.

गजब का इलेक्ट्रिक वाहन फिलहाल विकाशील है. हाल ही में इसको 2023 के ऑटो एक्सपो और भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिखाया गया था.आइए इसकी लॉन्च दिनांक से लेकर होने वाली कीमत के बारे में जाने.

Tata Harrier EV लॉन्च दिनांक

Tata Harrier EV लॉन्च दिनांक, pricce, range and features
लॉन्च दिनांक

शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा हैरियर ईवी बहुत कम समय में लॉन्च होने जा रही है. जानकारी के अनुसार इसका लॉन्च वर्ष 2025 में होने तय पाया है. लॉन्च संबंधित जानकारी है की 2025 के शुरुआती महीनों में इसको जनता के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. हालांकि रिलीज होने की पुख्ता दिनांक को अभी निर्माता ने उजागर नहीं किया है.

Tata Harrier EV का सुंदर डिजाइन और फीचर

नई इलेक्ट्रिक एसयूवी गाड़ी टाटा हैरियर ईवी में बहुत बहुत अच्छे अच्छे फीचर और शानदार डिजाइन का मिश्रण उपयोग होने वाला है. खबर के अनुसार इसमें ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प मिलने जा रहा है. शानदार उत्पाद में फिर से डिजाइन हुए एलॉय व्हील और क्लोज ग्रिल दी जाएगी. इसी के अंदर 12.3 इंच माप की टचस्क्रीन मिलने वाली है. आराम के लिए डबल जोन की एसी तथा एक शानदार सनरूफ भी मिलेगी जो पैनोरामिक होगी.

Tata Harrier EV के सुरक्षा फीचर

सुरक्षा के लिहाज से हैरियर ईवी की निर्माता की निर्माता कंपनी टाटा कोई भी चूक नहीं करना चाहती है. इसलिए नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के अंदर 7 एयरबैग मिलेंगे जो किसी बुरी घटना में मददगार होंगे. अधिक सुरक्षा के लिए कंपनी द्वारा इसमें एडास प्रणाली और 360 डिग्री के कोण वाला कैमरा सेंसर भी लगा हुआ मिलेगा.

Tata Harrier EV की रेंज

रेंज के अच्छा होना आजकल के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अहम है. नई टाटा हैरियर ईवी में बेहतरीन रेंज मिलने जा रही है. इसके अंदर हमे 500 किलोमीटर की रेंज mil मिलने जा रही है. इतनी रेंज का होना एक विद्युत से चलने वाले वाहन के लिए बहुत बड़ी बात है.

Tata Harrier EV की संभावित कीमत

Tata Harrier EV की संभावित कीमत
संभावित कीमत

Tata Harrier EV की कीमत के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. अलग अलग श्रोतों से कीमत बताई जा रही है. एक वेबसाइट पर इसकी कीमत तकरीबन 30 लाख आंकी गई है. आने वाले समय में। निर्माता द्वारा बताई गई कीमत ही माननीय होगी. उक्त लेख में दर मूल्य सिर्फ एक आंकलन है.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment