पॉवर की बाप Triumph Daytona 660 बाइक पॉवरफूल इंजिन दमदार लूक ने ढाया कहर

Triumph Daytona 660 :- ट्रायंफ एक ऐसा ब्रांड है जो अपनी पॉवरफुल इंजिन बाइक के लिए जाना जाता है. समय समय पर ये अपनी फाड़ू और जबरदस्त लूक वाली बाइक को मार्केट में लॉन्च करता है. डेटोना से पहले इस ब्रांड ने ट्राइडेंट 660, टाइगर स्पोर्ट्स 660 को मार्केट में लॉन्च किया था. इस लेख में हम जानेंगे कि डेटोना 660 के लूक, माइलेज, इंजिन, फीचर्स और कीमत के बारे में. इस लिए लेख तो अंत तक पढ़े जिस से आपकों इसे खरीदने में आसानी हो—

Triumph Daytona 660 इंजिन

ट्रायंफ डेटोना में आपकों काफी शानदार पॉवर जनरेट करने वाला इंजिन मिलता है जो कि 660सीसी का दिया गया है. इस सीसी के इंजिन काफी पॉवरफुल होते है. इस के पॉवर जेनरेट की बात करें तो ये इंजिन 93.87 bhp पर 11250 rpm और 69Nm पर 8250 rpm टार्क जनरेट करता हैं. ये पॉवर जनरेट किसी भी बाइक को सुपरफास्ट बनाने में सक्षम होता है. इसके साथ ही इसमें मैनुअल 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है.

Triumph Daytona 660 फीचर्स

Triumph Daytona 660 फीचर्स
फीचर्स

Triumph Daytona 660 में आपकों वो सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे जो ट्रायमफ की पहले से मार्केट में मौजूद बाइक में है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपकों इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल, डेटोमीटर डिजिटल, स्पीडोमीटर डिजिटल, फ्यूल गेज डिजिटल, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, कॉल sms अलर्ट, मोबाइल कनेक्टिविटी, स्टैंड अलर्ट, क्लॉक, ट्रिप मीटर दो जैसे शानदार फीचर्स दिए गए है.

Triumph Daytona 660 माइलेज

Triumph Daytona 660 माइलेज
माइलेज

660सीसी इंजिन के साथ बाइक यदि आप खरीद रहे तो माइलेज की ज्यादा अपेक्षा नहीं करनी चाहिए , फिर भी डेटोना 660 का माइलेज तकरीबन 20kmpl कंपनी द्वारा विस्तारित किया गया है, जो की इस पॉवर जनरेट करने वाली बाइक में बढ़या माना जाता है.

ट्रायंफ डेटोना ब्रेक एंड व्हील

डेटोना 660 बाइक के सस्पेंशन सिस्टम की जानकारी ले तो इसके आपकों फ्रंट सस्पेंशन में 41mm के upside-down सेपरेट फोर्क सिस्टम मिलता है. पिछले सस्पेंशन में आपकों मोनोशॉक RSU के साथ एडजस्टमेंट करने की सुविधा मिलती है. इसके ब्रेक में आपकों ABS चैनल डुअल का इस्तमाल मिलता है और डिस्क ब्रेक दिए गए है.

Triumph Daytona 660 कीमत

Triumph Daytona 660 कीमत
कीमत

डेटोना 660 की मार्केट वैल्यू की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 12 लाख तक ऑन रोड कीमत है. अलग अलग शहरों में ये कीमत अलग अलग हो सकती है. लेने वाले ग्राहक कीमत से जुड़ी सभी जानकारियां जरूर ले.

ट्रायंफ डेटोना मुकाबला

ट्रायंफ डेटोना का टकराव कहे या मुकाबला कहे तो इसका मुकाबला सीधे तौर पर मार्केट में अवेलेबल पहले से सुपर बाइक जो कि इस रेंज में आती है जैसे :– होंडा CBR 650R, कावासाकी निंजा 650 से होने वाला है.

निष्कर्ष

डेटोना 660 (Triumph Daytona 660) बाइक एक सुपर बाइक है जो कि अपनी एक अलग पहचान बनती है. सुपर बाइक के शौकीन लोगों के लिए बाइक एक दम बढ़या है जिसे खरीद कर आप इसकी सवारी का मजा ले सकते है. स्टाइलिश बाइक होने के साथ ये बाइक पॉवरफुल सुपर बाइक भी है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

सवाल :– ट्रायंफ डेटोना की नई बाइक कौनसी है?

जवाब:– Triumph motorcycles की नई बाइक डेटोना 660 है.

सवाल:– डेटोना 660 की कीमत कितनी है?

जवाब:– डेटोना की कीमत लगभग 12 लाख रूपये है.

सवाल:– डेटोना 660 का माइलेज कितना है?

जवाब:– इस सुपर बाइक का माइलेज 20kmpl है.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment