TVS Apache RR 310 :- टीवीएस एक ऐसा ब्रांड है जो लोगों की सहूलियत और जरूरत को ध्यान में रखते हुई अपने सेगमेंट मार्केट में उतरता है. बढ़िया माइलेज के साथ कम कीमत पर शानदार बाइक अवेलेबल करवाता है. टीवीएस युवाओं की पसंद का ख्याल रखते हुवे स्पोर्ट्स बाइक भी लांच करता रहता है समय समय पर. उसी क्रम को आगे बढ़ते हुई TVS Apache RR 310 को मार्केट में उतारा है. इस लेख में हम टीवीएस अपाचे RR 310 की खूबियों, कीमत, एएमई प्लान, माइलेज, इंजिन पॉवर के बारें में जानेंगे.
स्पोर्ट बाइक के शौकीन दीवानों के लिए ये बाइक काफी शानदार और आकर्षक लूक के साथ मार्केट में मौजूद है. इस बाइक को आप डाउन पेमेंट के साथ आसान किश्तों में भी खरीद सकते है. आइए जानते है पूरी जानकारी :-
TVS Apache RR 310 इंजिन

स्पोर्ट्स लूक वाली ये बाइक काफी पॉवरफुल इंजिन के साथ आपकों मिलने वाली है. स्पोर्ट्स बाइक होने की वजह से इसमें तगड़ा पॉवर जनरेट करने वाला इंजिन दिया गया है. इस बाइक में आपकों 313सीसी का पॉवरफुल इंजिन मिलता है. जो की लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर सिस्टम के साथ आता है. इसके पॉवर शमता की बात करें तो इसमें 35.6 Ps के साथ 27Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होता है. इसकी अधिकतम स्पीड 150kmph दी गई है.
TVS Apache RR 310 फीचर्स

TVS Apache RR 310 में आपकों काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलते है. स्पोर्ट्स बाइक होने की वजह से इसमें काफी मॉडर्न फीचर्स के साथ डिजिटल सिस्टम दिया गया है. इस बाइक में आपकों ट्यूबलेस टायर, फुल HD डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED ऑटोमैटिक हैडलाइट, LED टर्न इंडिकेटर, रेडियल टायर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, 10 लैंप फ्रंट में, आरामदायक सीट, ABS ब्रेक सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक जैसे शानदार फीचर्स मिलते है.
टीवीएस अपाचे माइलेज
टीवीएस अपाचे RR में कंपनी द्वारा 30 का माइलेज देने का दावा किया है. ये माइलेज स्पोर्ट्स के हिसाब से अच्छा माना जाता है. इसकी फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 11 लीटर की दी गई है. इसकी स्पीड अधिकतम 330Km दी गई है.
TVS Apache RR 310 कीमत

टीवीएस के इस सेगमेंट RR 310 की जयपुर शहर में कीमत 3.28 लाख ऑन रोड है. ये कीमत आपके शहर में अलग अलग हो सकती है. EMI प्लान भी शोरूम के हिसाब से अलग हो सकते है इसके लिए अपने नजदीकी शोरूम में जाकर पता लगा सकते है. बेसिक EMI किश्त 6500 रुपए मासिक से शुरू होती है.
निष्कर्ष
TVS Apache RR 310 एक शानदार स्पीड के साथ बेहतरीन माइलेज वाली स्पोर्ट्स बाइक है जो युवाओं को काफी पसंद आ रही है. अच्छे और आकर्षक फीचर्स के साथ ये बाइक काफी बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक मानी जा रही है जिसे आप अपनी बना सकते है आसान किश्तों के साथ.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
टीवीएस का नया स्पोर्ट्स बाइक कौनसा है?
TVS Apache RR 310 टीवीएस का नया वेरिएंट है.
RR 310 की कीमत कितनी है?
RR 310 की कीमत 3.28 लाख रुपए ऑन रोड जयपुर में है.
यह भी पढ़े:
- नई Honda SP 125 लॉन्च ने कर दी बोलती बंद, टनाटन माइलेज के साथ धांसू फीचर और कीमत.
- Hero Destiny 125 के माइलेज और फीचर ने ढाया कहर, अब मात्र इतनी से कीमत एक्टिवा के खेल खत्म.
- Bajaj की CNG बाईक के लॉन्च से पेट्रोल का झंझट खत्म, गजब फीचर और कीमत से भूचाल.
- गजब माइलेज नई TVS की Apache RTR 160 4V लांच, फीचर और कीमत देखोगे तो सोच में पड़ जाओगे.