TVS Ntorq 125 : टीवीएस एक ऐसा ब्रांड है जो आमजन को हमेशा से पसंद आता है. टीवीएस अपने सेगमेंट में हमेशा माइलेज के साथ मजबूती का वादा करता है. टीवीएस की नई 125cc वाली बाइक TVS Ntorq 125 (Scooter) भी एक शानदार माइलेज वाली और आकर्षक लूक में लॉन्च हुई है. आईए जानते हैं इस बाइक के बारे में अच्छे से, इसलिए लेख को आखिर तक पढ़े.
Table of Contents
TVS Ntorq 125 का विवरण

टीवीएस का यह मॉडल आपको 6 मिनट में अवेलेबल होगा में उपलब्ध होगा. इसके 6 वेरिएंट में आपको अलग-अलग फीचर्स और डिस ब्रेक और ड्रम ब्रेक की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके एन टॉर्क125 में आपको ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही इसके दूसरे वेरिएंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है. इन दोनो वेरिएंट के अलावा इसमें आपको रेस एडिशन, सुपर स्कोर्ड एडिशन, रेस एक्स पी, और एक्स पी जैसे वेरिएंट मिलते इन 6 वेरिएंट में आपको 14 कलर ऑप्शंस मिलते हैं.
इंजिन
टीवीएस एन टॉर्क125 के इंजन सीसी की जानकारी ले तो इसमें आपको 124.8 सीसी का bs6 इंजन मिलता है जिसकी पावर क्षमता की बात करें तो इसमें आपको 9.25bhp का पावर तथा 10.5एनएम टॉर्क पीक पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है. इसके इंजन में आपको तीन वॉल हेड दिए गए हैं.
फीचर्स
टीवीएस एंटॉरक 125 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल कंसोल जिसमें क्लॉक दिखाई देती है इसके साथ ही एवरेज स्पीड, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, लेप टाइमर और सर्विस और हेलमेट रिमाइंडर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , चार्जिंग सॉकेट , बूट लैंप, इंजन किल स्विच जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं. इस मॉडल की हेडलाइन की जानकारी ले तो इसमें एलइडी हेडलैंप, हजार्ड लैंप दिए गए हैं.
ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो यह बाइक दो वेरिएंट में आती है ड्रम और डिस्क ब्रेक इसके फ्रंट में 130एमएम ड्रम ब्रेक तथा पीछे के ब्रेक में 200एमएम डिस्क ब्रेक जो की एसबीएस सिस्टम पर आधारित होता है.
TVS Ntorq 125 Scooter माइलेज

टीवीएस एन टॉर्क 125 के फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.8 लीटर की होती है इसके साथ ही यह बाइक 42 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है. 125cc बाइक में यह एवरेज काफी अच्छा माना जाता है.
यह भी पढ़े: Royal Enfield Bullet 350 धांसू लुक, कावासाकी की सांसे निकालने वाले फीचर और तूफानी कीमत.
TVS Ntorq 125 कीमत और वेरिएंट
यह मॉडल आपको 6 वेरिएंट के साथ 16 कलरों में मिलता है. इसके कलर की बात करें तो इसमें आपको मैट येलो, मैट व्हाइट, मैट सिल्वर, मैट रेड , मैटेलिक ब्लू ,मैटेलिक ग्रे ,मेटलिक रेड, स्टेल्थ ब्लैक, इनविंविबल रेड, combat ब्ल्यू कलर में मिलती है.
टीवीएस एंटॉरक की कीमत की बात करें तो ड्रम ब्रेक में यह 87000 इस दोनों वेरिएंट में आपको अलग भी मिलते हैं इसके साथ ही इसके रेस एडिशन की कीमत 97100 रूम जो की डिस्क ब्रेक के साथ आते हैं इसके सुपर स्कोर एडिशन की कीमत 99 हजार रुपये एक्स शोरूम तथा इसके रस एसपी की कीमत 100000 तथा एक्स शोरूम 1लाख 9 हजार रुपिए एक्स शोरूम है.
यह भी पढ़े: Suzuki Gixxer SF 250 फीचर के आगे रॉयल एनफील्ड का घमंड चूर, कीमत और माइलेज के बवाल.
निष्कर्ष
टीवीएस एंटॉरक 125 (Scooter) 42 के माइलेज के साथ 125 सीसी में मिलने वाला अच्छा सेगमेंट है इस सेगमेंट में आपको ड्रम ब्रेक के साथ एलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक के साथ एलॉय व्हील दोनों वेरिएंट मिलते हैं, साथ ही 16 कलर चुनने का मौका मिलता है. यह मॉडल मार्केट में काफी अच्छा पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़े: Bajaj Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर की 120 KM रेंज और फीचर ने ढाया कहर, मात्र इतनी कीमत.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
टीवीएस का नया वेरिएंट कौनसा है?
टीवीएस एंटॉरक 125 टीवीएस का नया वेरिएंट.
क्या एंटार्क 125 में डिस्क ब्रेक मिलते हैं?
हां, टीवीएस के एंटार्क 125 में डिस्क ब्रेक के साथ एलॉय व्हील मिलता है.
यह भी पढ़े: Bajaj Freedom 125 लॉन्च से बरपा कहर, CNG Bike कीमत और फीचर के साथ धांसू माइलेज और लुक.