जानी मानी चीनी मोबाइल निर्माता विवो ने एक और शानदार फोन Vivo S19 को लॉन्च करके सबको चौंका दिया है. हाल ही में आई जानकारी ने लोगों को उत्साहित कर दिया है. आपने जबरदस्त कैमरा, सुपर डिजाइन, तेज प्रोसेसर और अच्छी कीमत की बदौलत इसने खरीददारों को आकर्षित करना शुरू कर दिया है.
Vivo S19 Camera

तस्वीरों को सफाई से लेने को ऐसी गुणवत्ता की वीडियो बनाने के लिए इस उत्पाद में आगे और पीछे शानदार कैमरे फिट किए गए है. जानकारी के अनुसार में पीछे 2 कैमरे लगे है जो की क्रमशः 50-8 मेगा पिक्सल के है. इसी के साथ समाने की ओर एक अच्छी गुणवत्ता का सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने वाला कैमरा भी लगाया गया है. ऐसे कैमरा सेगमेंट के साथ हम अपने अधिकांश कार्यों जैसे की वीडियो कॉल, सेल्फी और फोटो लेने में आसानी मिलेगी.
Vivo S19 Battery And Charger
दमदार डिजाइन के साथ साथ वीवो एस 19 फोन में बेहतरीन बैटरी और चार्जर का सपोर्ट मिल रहा है. खबर है कि इसमें 5 हजार 500 एम ए एच की बैटरी लगाई गई है जिससे हमारे काम आसान होने वाले है. इसी के साथ ही इसमें 80 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी फिट किया गया है जिसकी बदौलत तेजी से चार्ज करने में मदद मिल जाएगी.
Vivo S19 Display
स्क्रीन के मामले में Vivo S19 फोन एक शानदार उत्पाद है. इसके लिए निर्माता ने 6 प्वाइंट 78 इंच का स्क्रीन लगाया है जिसमे 120 हर्टज की रिफ्रेश दर मिल रही है. इस रिफ्रेश दर के साथ फोन को इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जाता है. इसी के साथ में 4500 निट की उच्चतम चमक मिल रही है जो एक बहुत अच्छी बात है. तकनीक की बात करे तो यह स्क्रीन एमोलेड है, जो एक उत्तम श्रेणी की स्क्रीन मानी जाती है.
Vivo S19 Processor
कार्यों को प्रोसेस करने और जल्दी से अंजाम तक पहुंचाने के लिए वीवो एस19 एक उन्नत कंपनी की चिपसेट फिट किया गया है. यह चिपसेट मीडियाटेक कंपनी के द्वारा विकसित हुआ है. इस प्रोसेसर को डाइमेंसिटी 9200+ के नाम से जाना जाता है जो तेज और सटीक है. इस प्रकार से उक्त उत्पाद में एक तेज और कुशल प्रोसेसर मिल जाएगा जो हमारी जरूरतों को पूरा करेगा.
Vivo S19 Price

अच्छे कैमरे और अच्छी डिजाइन वाले प्रोसेसर के मिश्रण वाला फोन Vivo S19 शानदार कीमत में उपलब्ध हो रहा है. चीन देश में इसकी कीमत तकरीबन 3 हजार युआन है, जो की भारतीय मुद्रा में 38 हजार तक है. आने वाले समय में इसकी कीमत में उतर चढ़ाव भी हो सकता है क्योंकि चीन और भारत देश की कीमतों में अक्सर बदलाव देखने को। मिलता है.
Read More:
- भारत में बने LAVA YUVA 5G ने मचाया कहर, भौकाली फीचर गजब लुक और बस इतनी कीमत.
- धांसू फोन Realme GT 6 का लॉन्च हुआ कन्फर्म, गजब कीमत और फीचर्स से बवाल.
- बाजार को हिलाने वाला Moto Go4s हुआ लॉन्च, जबरदस्त फीचर के साथ साइकिल की कीमत में फोन.
- लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A35 5G, लाजवाब फीचर और कीमत के चलते एप्पल कंपनियां ढेर.